उपचुनाव :बंगाल में 4 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी !

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 4 विधानसभा सीट , दिनहाटा, शांतिपुर, खरदाहा और गोसाबा (SC) में शनिवार यानी को वोटिंग जारी है। अप्रैल-मई में हाल ही में प्रदेश विधानसभा चुनाव के पश्चात , 6 माह में दूसरी बार यहां उपचुनाव हो रहे हैं।
कूचबिहार जनपद के दिनहाटा और नादिया जनपद के शांतिपुर में उपचुनाव जरूरी हैं क्योंकि दिनहाटा और शांतिपुर के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों निशित अधिकारी और सुभाष सरकार ने क्रमश: सांसद बने रहने का निर्णय लिया और विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया। BJP के दोनों सांसद मोदी सरकार में मंत्री बन चुके हैं।
दूसरी तरफ, उत्तर 24 परगना के खरदाहा और दक्षिण 24 परगना के गोसाबा में उपचुनाव इसलिए कराना पड़ा, क्योंकि विधानसभा चुनाव ख़त्म होने के पश्चात विजयी TMC उम्मीदवार काजल सिन्हा और जयंत नस्कर का कोरोना संक्रमण के कारण देहांत हो गया था।
राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, 4 विधानसभा सीटों में दिनहाटा सबसे अहम है, क्योंकि त्रिमूल कांग्रेस सिर्फ 57 मतों के अंतर से भारतीय जनता पार्टी से हार गई थी। वह इस अहम उत्तर बंगाल सीट को भगवा दल से छीनने के लिए अपना पूरा प्रयास  करेगी। TMC  ने फिर से उदयन गुहा को रण में उतारा है जो बीते  चुनाव में निशित प्रमाणिक से हार गए थे।
भारतीय जनता पार्टी  ने गोसाबा में पलाश राहा और शांतिपुर में निरंजन विश्वास जैसे नए चेहरों को रण में उतारा है, तो TMC ने शांतिपुर में वैष्णव समुदाय के सदस्य ब्रजकिशोर गोस्वामी और गोसाबा में सुब्रत मंडल को कैंडिडेट बनाया है।
चुनाव आयोग ने 4 विधानसभा सीटों में चुनाव के लिए व्यापक व्यवस्था की है और उपचुनाव के लिए CRPF की 92 यूनिट को तैनात किया है। बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करने वाले दिनहाटा में सबसे ज्यादा केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles