मैच में देखने को मिली अंपायर की गलती, ओवर की 7वीं गेंद पर आउट हुआ बल्लेबाज

इन दिनों सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. वहीं दूसरी और ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग भी खेली जा रही है, जिसमें रोमांचक मुकाबलों के साथ-साथ विवाद भी देखने को मिल रहा है.  बता दें कि रविवार को पर्थ के मैदान पर सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच एक मैच खेला गया, जिसमें पर्थ के अनुभवी बल्लेबाज माइकल क्लिंगर के डिसमिसल को लेकर बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल फिर पहुंचा 70 के पार, यहां जानें आज की कीमतें

क्या है विवाद की वजह

आपको बता दें कि माइकल क्लिंगर के विवादित तरीके से आउट होने के पीछे अंपायरों की ऐसी गलती सामने आई है, जो काफी चौकानें वाली है. दरअसल, माइकल क्लिंगर जिस गेंद पर आउट हुए वह ओवर की सातवीं गेंद थी जिस पर अंपायर का ध्यान नहीं गया. जानकारी के लिए बता दें कि एक ओवर में सिर्फ 6 गेंद होती हैं, लेकिन जब ओवर की सातवीं गेंद पर कोई बल्लेबाज आउट हुआ तो अंपायरों का इस ओर ध्यान नहीं गया.

गौरतलब है कि इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 177 रन बनाकर पर्थ स्कॉर्चर्स को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य दिया.

ये भी पढ़ें- इस मकर संक्रांति पर मकर राशि में सूर्य होंगे शत्रुक्षेत्री, इन राशियों को होगा भारी नुकसान

पर्थ स्कॉर्चर्स जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को पहला झटका उस समय लगा जब दूसरे ओवर में सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाज बेन वारशुईस की गेंद पर माइकल क्लिंगर ने स्टीव ओकीफ को कैच थमा दिया. आपको बता दें कि क्लिंगर जिस गेंद पर आउट हुए वो ओवर की सातवीं गेंद थी और क्रिकेट के नियमों के अनुसार एक ओवर में सिर्फ 6 गेंद होती हैं 7 नहीं. क्लिंगर जिस पर आउट हुए वो सातवीं गेंद थी.

Previous articleइस मकर संक्रांति पर मकर राशि में सूर्य होंगे शत्रुक्षेत्री, इन राशियों को होगा भारी नुकसान
Next articleसाध्वी निरंजन ज्योति बनेंगी अखाड़े की महामंडलेश्वर, पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री को मिलेगी यह उपाधि