नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने बुधवार यानी बीते कल ‘प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया’ ( Pradhan Mantri Schools for Rising India) पीएम-श्री) (PM-Shri) स्कीम पर मोहर लगा दी है, जिसके तहत पूरे भारत में 14,597 स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में उन्नत किया जाएगा
14,500 विद्यालयों को विकसित कर बनाए जाएंगे आदर्श विद्यालय
PM मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके पर इसके बारे में बताते हुए कहा था, शिक्षक दिवस पर मैं एक नई योजना का ऐलान कर रहा हूं. पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) के तहत पूरे भारत में 14,500 विद्यालयों को विकसित व उन्नत किया जाएगा.ये सभी आदर्श विद्यालय बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना समाहित होगी
स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, लेबोरेटरी, प्ले ग्राउंड, कंप्यूटर लैब होंगी
ये विद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन में सहयोग करेंगे और अपने-अपने इलाकों में उत्कृष्टता के अनुकरणीय स्कूलों के रूप में उभरेंगे. इन विद्यालयों में अपनायी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था अधिक प्रेक्टिकल, समग्र, एकीकृत, वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित, जिज्ञासा एवं शिक्षार्थी केंद्रित होगी. इनमें स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, लेबोरेटरी, प्ले ग्राउंड , कंप्यूटर लैब , साइंस लैब आदि सभी सुविधाएं होंगी