बिहार में कैबिनेट विस्तार कल, तेजस्वी बोले- 10 लाख नौकरियों का संकल्प पूर्ण करेगी सरकार

Bihar Politics:  बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोमवार यानी आज बोले कि इस ऐतिहासिक दिन के मौके पर प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने एक ऐतिहासिक ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 10 लाख नौकरियां को बढ़ा कर इसको  बढ़ाकर 20 लाख भी किया जाएगा. बिहार के हर एक नौजवान के दिल में जो तमन्ना थी, हम मिलकर उसे पूरा कर रहे हैं. डिप्टी सीएम ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी सरकार 10 लाख सरकारी नौकरियां देनें का संकल्प पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है . डिप्टी सीएम ने  कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार के भी बड़े अवसर होंगे  युवाओं को मुहैया  कराए जाएंगे

उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों को नौकरी मिले यही हमारे सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा सरकार सरकारी नौकरी से लेकर स्वरोजगार मुहैया कराने की व्यवस्था करेगी. इसके लिए चाहे जितना व्यय क्यों न करना पड़े. तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश सरकार जातिगत जनगणना से भी पीछे नहीं हटेगी. किसी भी जाति के पिछड़े लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाना ही सरकार की प्रतिबद्धता है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles