करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची भीड़ में भगदड़, 2 की मौत, 30 घायल

नई दिल्ली: द्रमुक नेता एम. करुणानिधि की अंतिम झलक पाने यहां बुधवार को उमड़ी हजारों की भीड़ के कारण राजाजी हॉल के बाहर भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए. एक व्यक्ति ने कहा, “सुबह से भीड़ में धक्का-मुक्की की स्थिति है.” हादसा उस वक्त हुआ, जब द्रमुक नेता और करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन ने भीड़ से शांत रहने की अपील की.

भगदड़ में 30 लोग घायल

श्रद्धांजलि देने पहुंची भीड़ इतनी बेकाबू हो गई थी कि पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा. बताया जा रहा है कि राजाजी हॉल के बाहर करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अन्य 30 लोग भी भगदड़ की वजह से घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- करुणानिधि : द्रविड़ राजनीति के शलाका पुरुष

स्टालिन ने लोगों से की शांति की अपील

इसके बाद द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने करुणानिधि के प्रशंसकों से शांति की अपील की. उन्होंने कहा, “मैं अपनी तरफ से कुछ नहीं चाहता हूं। हम सभी कलाइंगनार को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। जो इस वक्त सत्ता में हैं वह परेशानी पैदा कर रहे हैं, लेकिन आप सभी ने कैडर्स की ताकत दिखाई है। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।”

ये भी पढ़ें-  मरीना बीच पर दफनाए जाएंगे करुणानिधि, अदालत ने दी अनुमति

करूणानिधि 10 दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

बता दें पिछले 10 दिनों से करूणानिधि का चेन्नई के कावेरी अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार की शाम अस्पताल की तरफ से कहा गया कि उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है, जिसके बाद मंगलवार की शाम 6 बजकर 10 मिनट पर अस्पताल में ही उनका निधन हो गया।

Previous articleलखनऊ -आगरा एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
Next articleमुजफ्फरपुर यौन शोषण: ब्रजेश ठाकुर ने कहा-कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहता था, इसलिए मुझे फंसा दिया