भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद को एक महीने से ज़्यादा समय हो चुका है पर अभी भी यह थमा नहीं है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश की संसद में भारत पर आरोप लगाया था। ट्रूडो समेत कई अन्य कनाडाई नेताओं ने भी इस मामले में भारत पर आरोप लगाया था। वहीं भारत ने इस आरोप को बेबुनियाद और बेतुका बताया था। भारत की इस मामले में सख्ती के चलते कनाडा को दूसरे देशों का साथ भी नहीं मिला। यहाँ तक कि ट्रूडो को भी अपने सुर बदलने पड़े। हालांकि इस विवाद के चलते कनाडा को भारत से अपने कई डिप्लोमैट्स निकालने पड़े हैं।
#BREAKING Canada says it was forced to repatriate 41 diplomats from India, amid simmering row over killing of Sikh separatist near Vancouver pic.twitter.com/8rh7t3r1Kh
— AFP News Agency (@AFP) October 19, 2023