पंजाब के सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पिछले ही चुनाव में जीतकर आए इन नेताओं को कैप्टर अमरिंदर ने पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों को जिताने की चुनौती दी है।
अगर पंजाब के कैबिनेट मंत्री इस काम को पूरा नहीं कर पाए, तो उनकी कुर्सी जाएगी। कैप्टन अमरिंदर ने अपने फरमान में कहा है कि यह कांग्रेस आलाकमान का आदेश है। ऐसे मंत्री, जो पंजाब में कांग्रेस की जीत तय नहीं कर पाएंगे, उन्हें कैबिनेट से निकाल दिया जाएगा।
सीएम के इस आदेश के बाद से पंजाब सरकार के मंत्रियों की भागदौड़ बढ़ गई है। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के लोकसभा उम्मीदवारों से सम्पर्क और उनके जीत के लिए मशक्कत करना शुरू कर दिया है। इस लोकसभा चुनाव में यह पहला मौका है, जब खुले तौर पर किसी राज्य के मंत्रियों को ऐसी नसीहत दी गई है।