1st T20 India vs New Zealand: इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मुकाबलों की टी20 श्रृंखला का पहला मैच (New Zealand vs India 1st T20I Match) एक भी बॉल फेंके बिना निरस्त कर दिया गया है. दोनों टीमों के मध्य ये मैच वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाने वाला था. हालांकि बारिश के चलते मुकाबले में टॉस भी नहीं हो पाया है और मैच को टाई कर दिया गया. मुकाबला रद्द होने के बाद इंडियन कैप्टन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का स्टेटमेंट सामने आया है.
कप्तान ने मुकाबला रद्द होने के बाद कहा कि, ” लड़के इस शानदार कंट्री में क्रिकेट खेलने के लिए एक्साइटेड थे लेकिन (बारिश के बारे में) हम कुछ नहीं कर सकते हैं. कई प्लेयर हमसे पहले आ गए थे लेकिन पेशेवर प्लेयर्स के तौर पर हम इस सिचुयेशन के बारे में जानते हैं. बतौर कैप्टन मेरी पहली हार आएगी, आप बस चाहेंगे कि वह देर से आए. मैनेजमेंट और कैप्टन जो कहेंगे, अन्य प्लेयर वही मानेंगे.”
न्यूजीलैंड टूर पर भारतीय टीम अपने कैप्टन रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के बिना ही उतरी है, ऐसे में हार्दिक पांड्या इस यंग टीम का नेतृत्व कर रहे है.
🚨 UPDATE from Wellington 🚨
Both captains shake hands as the first #NZvIND T20I is called off due to persistent rain.#TeamIndia pic.twitter.com/MxqEvzw3OD
— BCCI (@BCCI) November 18, 2022