सावधान! चाय पीते वक्त आप भी तो नहीं कर रहे हैं यह बड़ी गलतियां

नई दिल्ली: भारत में चाय पीना एक आम बात है। ज्यादातर लोग सुबह उठकर सबसे पहले चाय ही पीते हैं। इसके बाद अपने घर से निकलते हैं। साथ ही कई लोग अपने काम के दौरान दिनभर में कई बार चाय का सेवन करते हैं। चाय पीते समय कभी भी ये 5 गलतियों को ना दोहराएं, यह सेहत के लिए हानीकारक होता है। तो आइये जानते हं उन महत्वपूर्ण बातों के बारे में।

खाली पेट चाय पीना

सुबह उठकर खाली पेट चाय पीने से एसिडिटी और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही इससे इंसान की उम्र भी कम होती है। इससे आप जल्दी बुढ़े हो सकते हैं। इसलिए सुबह उठते ही सबसे पहले एक गिलास पानी पीएं। इसके बाद ही चाय का सेवन करें।

खाने के बाद

यह आदत स्वास्थ के लिए हानिकारक होती है। दरअसल, जब भी हम खाना खाते हैं तो भोजन में जो पोषक तत्व होते हैं उनको हमारा शरीर अवशोषित करने में थोड़ा समय लेता है। लेकिन अगर हम खाना खाने के तुरंत बाद चाय पी लेते हैं, तो हमारे भोजन के पोषक तत्व अवशोषित नहीं हो पाते, जिससे हमें भोजन का पूरा पोषण नहीं मिल पाता, नतीजा यह होता है कि, हमारा खाना पच नहीं पाता। इससे मधुमेह की बीमारी होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट में क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन

ज्यादा देर तक चाय उबालना

ज्यादातर लोग चाय को हद से ज्यादा या फिर एक बार बनने के कुछ देर बाद फिर उबालकर पीते हैं, जो गलत तरीका है। इससे एसिडिटी होने लगती है, इसलिए ऐसा करने से बचें।

चाय में औषधियों का प्रयोग

चाय बनाते समय आप भी काली मिर्च, सौंठ, तुलसी, इलायची, लौंग, पीपरामूल, जायफल आदि जैसी औषधियों का प्रयोग करते होंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि ये सभी औषधियां बहुत सारे आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होती हैं, लेकिन आपको बता दें कि चाय में कैफीन होता है, जो इन औषधियों के गुणों को खत्म कर देता है और इसका दुष्परिणाम हमारे शरीर पर पड़ने लगता है।

रात को सोते समय चाय का सेवन

इंसान के सोते समय हमारा पेनक्रियाज़ इंसोलिन बनाने का काम कर रहा होता है, जिससे खाना पचता है, लेकिन चाय में मौजूद कैफीन बॉडी में इंसुलिन नहीं बनने देता, जिससे हमारे शरीर में एसिड की माक्त्रा कम हो जाती है और खाना नहीं पचता। इस कारण से ज्यादातर लोगों को कब्ज की शिकायत रहने लगती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles