महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाने वाले 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

30 जनवरी को महात्मा गांधी के 71वीं पुण्यतिथि के दिन उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में गांधी के पुतले पर गोलियां चलाई गई. इस मामले के बाद पुलिस तुंरत एक्शन में आई और हिंदू महासभा की महिला नेता समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और दो आरोपियों में हिरासत में ले लिया गया है.

महात्मा गांधी के पुतले पर बरसाई गोलियां-

दरअसल, अलीगढ़ के नौरंगाबाद इलाके में एक घर में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के पुतले पर गोलियां दागी. पूरा मामला कैमरे में कैद किया गया और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते हैं हिंदू महासभा की महिला नेता पूजा शकुन पांडेय समेत 13 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि पूजा हिंदू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव है.बताया जा रहा है कि ये लोग इस तरह महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का महिमामंडन कर रहे थे. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

हर साल मनाया जाता है गोडसे ‘शहीदी’ दिवस

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गोली मारने के बाद गांधी के पुतले से खून बहते हुए भी दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ता ने गोडसे का शहीदी दिवस मनाया और मिठाई भी बांटी. हिंदू महासभा हर साल 30 जनवरी को नाथूराम गोडसे का महिमामंडन करते हैं और उसकी पुण्यतिथि को शहीदी दिवस के रुप में मनाते हैं.
गौरतलब है कि 30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद उसे फांसी की सजा सुनाई गई थी.

बुधवार को गांधी जी 71वीं पुण्यतिथि पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने राजघाट पहुंचकर श्रंद्धाजलि अर्पित की

Previous article1 फरवरी से आपकी जिंदगी में आएंगे ये बड़े बदलाव, जरुर पढ़ें
Next articleICICI लोन केस: जांच में दोषी पाए जाने पर बोली कोचर- रिपोर्ट की कॉपी तक नहीं दी गई