सीतापुर: प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के एक अफसर की पत्नी पर एक अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पालतू कुत्ते को कुचलने और गंभीर रूप से जख्मी करने का केस दर्ज किया गया है।
यह घटना इस हप्ते के प्रारम्भ में सीतापुर के ऑफिसर्स कॉलोनी के समीप हुई और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगा लिया गया। उनके विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि ADJ के बेटे नीलेश की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और घटना की जांच की जा रही है
SHO, कोतवाली, तेज प्रकाश सिंह ने कहा, नीलेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले एक अधिकारी की पत्नी ने जानबूझकर अपनी कार पालतू जानवर के ऊपर चढ़ा दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि निजी कार जिला कृषि विकास अधिकारी की थी और हादसे के वक्त उनकी पत्नी ज्योति सिंह गाड़ी रहीं थीं।
सिंह ने कहा, हम घटनाओं के क्रम की जांच कर रहे हैं और मौके से CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं। घटनास्थल पर उपस्थित लोगों का पता लगाया जाएगा और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।
अधिकारी की पत्नी पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और जानवरों को मारने या अपंग करने का केस दर्ज किया गया है।