अलीगढ में 4 वर्ष के बच्चे के अपहरण का केस ? बच्चा सकुशल बरामद, 2 किडनैपर गिरफ्तार !

उत्तर प्रदेश . अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के छर्रा अड्डा पुल के नीचे नगर निगम की प्रॉपर्टी में रह रहे बिहार निवासी मजदूरों के बच्चे के अपहरण का केस। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के सहयोग से पुलिस किडनैपरों तक पहुंच गई और दोषियों को गिरफ्तार कर लिया। परन्तु जब बदमाश बच्चे को 20 हजार रुपये में बेच चुके थे। बदमाशों की निशानदेही पर बच्चे को भी प्राप्त कर लिया गया। वहीं, बच्चे को गैरकानूनी ढंग  से खरीदने के जुर्म में दम्पति को भी पुलिस अपने गिरप्त में ले ली है ।
दरअसल बिहार के जनपद  भागलपुर के गांव तमोली बिशनपुर के रहने वाले बबलू तकरीबन  20 वर्षों से यहां रहकर कबाड़ बीनने का कार्य करता है। उसके 4 बेटियां व 4 वर्ष का एकलौता पुत्र  भोला है। सोमवार की सुबह खेलते समय लगभग 9:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने भोला को यह कहकर उठा लिया की कन्या लांगरा पूजन में खाना खिलाने के लिए ले जा रहे हैं। इसकी जानकारी उसकी 9 साल  बहन रूपा ने घर आकर परिजनों को दी। परिजनों ने पड़ोसियों के साथ जाकर पुलिस को घटना की जानकारी  दी। पुलिस ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में 100 से ज्यादा CCTV  खंगाल कर मोटरसाइकिल व दोनों दोषियों को ट्रेस कर लिया। दोनों बदमाश सासनी गेट इलाके  के गंभीरपुरा निवासी शनि व प्रिंस हैं। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने बच्चे को ₹20000 में बाबरी मंडी में रहने वाले अक्षर व सोनिया नाम के दंपत्ति को बेच दिया था। बच्चे को पाकर माता-पिता बेहद खुश हैं और पुलिस का कोटि-कोटि नमन कर धन्यवाद दे रहे हैं।

वहीं, SSP  कलानिधि नैथानी ने अब तक इस प्रकार की घटनाओं पर विस्तार पूर्वक बताते हुए मौजूदा मामले पर बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बच्चा परिवार को सौंपा गया है। वहीं, गैर कानूनी ढंग से बच्चा खरीदने वाले दम्पति को भी हिरासत में लिया गया है। SSP ने किसी बच्चे को गोद लेने की भी प्रक्रिया एक बार फिर से बताई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप गुनावत IPS एवं उनकी होनहार टीम तथा जनपदीय क्राइम ब्रांच के लिए प्रशस्ति पत्र एवं ₹25000 नगद पुरस्कार धनराशि से सम्मानित करने की घोषणा की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles