Monday, September 30, 2024

अमरोहा: सपा विधायक महबूब अली के बयान से मचा सियासी बवाल, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक महबूब अली ने हाल ही में एक विवादास्पद बयान दिया, जिसके कारण उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विधायक ने मुस्लिम समुदाय की बढ़ती आबादी को लेकर बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब मुस्लिम आबादी बढ़ गई है और तुम्हारा राज खत्म होने वाला है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा।

महबूब अली ने यह बयान 29 सितंबर को बिजनौर में आयोजित संविधान सम्मान सभा के दौरान दिया। कार्यक्रम में उनके द्वारा दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सियासी हलचल तेज हो गई। उन्होंने मुगलों का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे 800 साल तक राज कर सकते थे, तो बीजेपी क्या नहीं कर पाएगी। उनके इस बयान को लेकर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसमें उनके साथ कार्यक्रम के आयोजक शेख जाकिर हुसैन का भी नाम शामिल है।

महबूब अली ने अपने बयान में बीजेपी और योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने रेलवे, टेलीफोन, एलआईसी और एयरपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण संपत्तियों को बेच दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जनता की भावनाओं को नजरअंदाज किया है और लोग अब समझ चुके हैं कि बीजेपी दुबारा सत्ता में नहीं आएगी। इस बयान को लेकर सपा के भीतर भी कुछ असमंजस दिखाई दे रहा है, क्योंकि यह पार्टी के लिए संभावित नुकसान का सबब बन सकता है।

महबूब अली पहली बार 2002 में खंथ सीट से विधायक बने थे। इसके बाद उन्होंने 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनावों में भी जीत दर्ज की। जब सपा की सरकार थी, तब उन्हें रेशम उत्पादन और कपड़ा मंत्री बनाया गया था, और 2016 में लघु सिंचाई का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उनके खिलाफ हालिया कार्रवाई इस बात का संकेत है कि नेता के विवादित बयानों को लेकर राजनीतिक दलों में संवेदनशीलता बढ़ गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles