Karnataka Mla Raid: कर्नाटक में इस वर्ष के आखिरी में असेंबली इलेक्शन होने है। सभी पॉलिटिकल पार्टियां इलेक्शन की तैयारियों में लग गईं है। प्रदेश में मौजूदा भाजपा सरकार है और फिर से सत्ता काबिज को लेकर पूरी जोर लगा रही है।
लेकिन इलेक्शन से ठीक पूर्व कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दल के एक विधायक पर घूस लेने का बड़ा आरोप लगा है।
बीजेपी MLA के बेटे को 40 लाख कैश रिश्वत लेते अफसरों ने रंगेहाथों दबोचा है । उसके बाद विधायक के प्रतिष्ठानों पर रेड डाल कर 6 करोड़ रुपए नगद बरामद किए। जिसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। घूसखोरी के मामले में फंसे भाजपा एमएलए के. मदल विरुपक्षप्पा कर्नाटक के चन्नागगिरी विधानसभा से भाजपा विधायक है।
विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत मदल बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) के मुख्य लेखाकार है। जिन्हें 40 लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा गया है।