पाकिस्तान: क्वेटा शहर के बम धमाके में मरने वालों की संख्या 20 हुई, 48 घायल

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत क्वेटा शहर के सब्जी-फल बाजार में शुक्रवार सुबह जबरदस्त बम धमाका हुआ. इस धमाके में कम से कम 20 लोगों की जान चली गई जबकि 48 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. मारे गए लोगों में से कुछ शिया हजारा समुदाय के बताए जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, यह धमाका सुबह करीब साढ़े सात बजे एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) धमाका हुआ. बम को सब्जी बाजार में सब्जियों के बीच छिपाकर रखा गया था. गृह मंत्री जियाउल्लाह लैंगोव ने इस बात की पुष्टि की है कि धमाके में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है.
मीडिया से बातचीत करते हुए क्वेटा के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि फ्रंटियर कॉर्प (एफसी) के एक अधिकारी समेत 20 लोगों की जान गई है. उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में मुख्य रूप से हजारा समुदाय को निशाना बनाया गया था.
उन्होंने बताया कि पीड़ितों में हजारा और पश्तूनों जैसे अन्य समूह के लोग शामिल हैं. वहीं सुरक्षा बलों को आशंका है कि विस्फोट में मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है. हालांकि हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है. वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा करते हुए रिपोर्ट की मांग की है.
Previous articleSBI ने क्लर्क पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी जानकारी
Next articleहार से भयभीत विपक्ष ओछी राजनीति पर उतरा, करने लगा है बदजुबानी: भाजपा