सीबीआई ने TMC के दिग्गज नेता राजू साहनी को किया अरेस्ट, 80 लाख रुपये नकदी बरामद

West Bengal News: पंश्चिम बंगाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के गिग्गाज नेता राजू साहनी को अरेस्ट कर लिया है.  हालीसहर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के प्रेसिडेंट राजू साहनी को चिटफंड केस में अरेस्ट किया गया है.
हजारों लोगों से लाखों रुपए ठगने  पोंजी घोटाले में कथित भूमिका को टीएमसी नेता को गिरफ्तार किया गया है.  सीबीआई के एक अफसर ने इसकी जानकारी दी. अफसर ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो अधिकारियों की टीम ने हालीसहर और न्यू टाउन स्थित साहनी के घरों पर रेड डाली और बर्धमान संमार्ग वेलफेयर ट्रस्ट पोंजी घोटाला केस में घंटों उनसे सवाल जवाब की. उन्होंने बताया कि न्यू टाउन स्थित घर से लगभग 80 लाख रुपये कैश और हालीसहर स्थित घर  से एक देशी तमंचा बरामद हुआ है.
CBI सूत्रों ने बताया कि TMC नेता के विदेशों में भी बैंक अकाउंट होने का खुलासा हुआ है. रेड के दौरान 2.75 करोड़ रुपये की प्रापर्टी के दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं. CBI के अफसर ने बताया, ‘‘हमने तृणमूल कांग्रेस के नेता राजू साहनी के आवासों की तलाशी ली और वहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले. हमारे अधिकारियों ने उनसे पूछताछ भी की. हालांकि, उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया. साहनी को उसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया.’’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles