Wednesday, April 2, 2025

CBI घूसकांड: आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को भेजा गया छुट्टी पर, के नागेश्वर को मिली जिम्मेदारी

नई दिल्ली: सीबीआई में आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच चल रहे घमासान के बीच एक अहम फैसला हुआ है. आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने ये फैसला किया है. दरअसल, सीबीआई कार्मिक मंत्रालय के अंतर्गत आता है और इस मंत्रालय के प्रभारी पीएम नरेंद्र मोदी हैं. ऐसे में सीबीआई की विश्वसनीयता पर उठ रहे सवालों के बीच पीएम मोदी के आदेश पर ही ये कार्रवाई हुई है.

यह भी पढ़े: सबरीमाला मामला : पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 13 नवंबर को

वहीं आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजने के बाद अब के नागेश्वर को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं इससे पहले मंगलवार को सीबीआई में मचा घमासान अदालत पहुंच गया था. दिल्ली उच्च न्यायालन ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वो एजेंसी निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ शुरू की गई आपराधिक कार्यवाही में यथास्थिति बरकरार रखे वहीं दूसरी तरफ सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र सिंह को निचली अदालत ने घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार के बाद 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles