सीबीआई ने जज की मौत के मामले में आरोपियों का ‘फारेंसिक साइकोलॉजी टेस्ट’ कराया

झारखंड में धनबाद के अतिरिक्त जिला और सत्र जज की संदिग्ध हत्या की जांच कर रहे सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की टीम ने मंगलवार को मामले के दो आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट (झूठ पकड़ने का परीक्षण) व फारेंसिक साइकोलॉजी टेस्ट (अपराध मनोविज्ञान परीक्षण) कराया

धनबाद अदालत के जिला और सत्र जज उत्तम आनंद 28 जुलाई की सुबह रणधीर वर्मा चौक पर काफी चौड़ी सड़क के एक तरफ चहलकदमी कर रहे थे, तभी एक भारी ऑटो रिक्शा उनकी ओर मुड़ा, उन्हें पीछे से टक्कर मारी और मौके से भाग गया. इस बाबत ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की टीम आज फिर मौका-ए-वारदात पर पहुंची और स्थल की जांच की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में साजिश के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं. सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सोमवार को प्रोग्रेस रिपोर्ट दायर की गई थी जिस पर कोर्ट ने असंतोष जताया था.

इससे पहले सोमवार को धनबाद की अदालत से सीबीआई टीम ने दोनों आरोपियों की ब्रेन मैपिंग और अन्य मनोवैज्ञानिक जांच की अनुमति मांगी थी. दोनों आरोपियों की सहमति पर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत ने उनके अधिवक्ता की उपस्थिति में ये परीक्षण कराने की सीबीआई को अनुमति दे दी थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles