CBI में बड़ा फेरबदल, अंतरिम निदेशक ने किया 20 अफसरों का तबादला

सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए 20 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. साथ ही तबादले के आदेश में ये स्पष्ट किया गया है कि संवैधानिक अदालतों के आदेश पर किसी भी मामले की जांच और निगरानी करने वाले अधिकारी अपने पद पर बने रहें.

2जी घोटाले की जांच कर रहे अधिकारी का भी ट्रांसफर

अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव ने जिन 20 अधिकारियों का तबादला किया है, उनमें 2जी घोटाले की जांच करने वाले अधिकारी विवेक प्रियदर्शी भी शामिल हैं. फिलहाल प्रियदर्शी दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधी शाका में तैनात थे, लेकिन अब उन्हें चंडीगढ़ भेज दिया गया है. गौरतलब, है कि इससे पहले पूर्व सीबीआई डायरेक्टर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बहाल किया गया था, लेकिन उनका तबादला डीजी फायर सेफ्टी के पद पर किया गया था. वहीं उन्होंने ये कहते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था कि उनकी नियुक्ति सीबीआई निदेशक के लिए की गई थी और उनका कार्यकाल 2 साल के लिए फिक्स था. डीजी फायर सेफ्टी के लिए जो उम्र होती है उसे वो पहले ही पार कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 15वां प्रवासी भारतीय दिवस: पीएम मोदी आज करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन, ये होंगे मुख्य अतिथि

आदेश के अनुसार, तमिलनाडु में स्टरलाइट-विरोधी प्रदर्शन गोलीबारी मामले की जांच कर रहे ए. सरवनन को मुंबई की बैंकिंग, प्रतिभूति और फर्जीवाड़ी जांच शाखा में भेजा गया है. वहीं आदेश में कहा गया है कि विशेष इकाई में तैना प्रेम गौतम को पदमुक्त किया जा रहा है. उनका अब तक काम सतर्कता के लिए अधिकारियों पर नजर रखना था. वहीं वो अब आर्थिक मामलों की जांच जारी रखेंगे. उन्हें उपनिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles