Wednesday, April 2, 2025

पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई का छापा, हाइड्रो इलेक्ट्रिक मामले में एक्शन

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और गोवा के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर समेत 30 ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे हैं। जम्मू-कश्मीर में हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के मामले में ये छापे मारे गए हैं। सत्यपाल मलिक पर इस मामले में आरोप लगे थे। एक बार सीबीआई उनसे पूछताछ भी कर चुकी है। इसके बाद अब छापे मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर के गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक काफी दिनों से मोदी सरकार के खिलाफ लगातार अपना आक्रोश जताते रहे हैं। सीबीआई की तरफ से अभी छापेमारी पर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली समेत देश के कई जगह सीबीआई ने छापे मारे हैं।

हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब सीबीआई ने किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट मामले में सत्यपाल मलिक के ठिकानों पर छापेमारी की है. पिछले साल मई में भी सीबीआई ने इसी केस में 12 जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें से एक लोकेशन सत्यपाल मलिक के पूर्व सहयोगी की थी. जांच एजेंसी ने सौनक बाली के यहां छापेमारी की थी, जो सत्यपाल मलिक का मीडिया एडवाइजर था. वहीं अभी ये पता नहीं चल पाया है कि जिन 30 ठिकानों पर रेड हो रही है, वो किन राज्यों में हैं.

सीबीआई के छापे पर सत्यपाल मलिक का रिएक्शन भी सामने आ गया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं. जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं. मेरे ड्राईवर, मेरे सहायक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है. में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं. में किसानों के साथ हूं’

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles