श्रीनगर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर में पूर्ण सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर पहुंचे. वह यहां उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के अलावा कुछ राजनीतिक प्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे. वह राजभवन में राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़े: जापान में आए भूकंप के झटके, 6.1 रही तीव्रता
राज्य में जून में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद यह राजनाथ सिंह का कश्मीर घाटी का पहला दौरा है. वहीं दूसरी तरफ राजनाथ के श्रीनगर दौरेसे पहले लालचौक पर अलगाववादियों ने मार्च निकालने का आह्वान किया. अलगाववादियों ने रविवार को कुलगाम में हुई हिंसा के खिलाफ मार्च निकाला. इस मार्च में अलगाववादी नेता यासीन मलिक भी पहुंचे.
यह भी पढ़े: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड संग लेंगे सात फेर, यहां जनिए कब होगी शादी
ऐसे में प्रशासन ने कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. दरअसल, रविवार को कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना ने 3 आंतिकयों को ढेर कर दिया था. साथ ही 7 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई थी, जिसके चलते अलगाववादी रोष जाहिर कर रहे हैं.