खनन घोटाला: चंद्रकला के खिलाफ मामला दर्ज, अखिलेश से भी पूछताछ कर सकती है CBI

उत्तरप्रदेश में सपा के शासनकाल में हुए करोड़ों के खनन घोटाले में सीबीआई ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. बी चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास समेत दिल्ली और लखनऊ के 14 ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सीबीआई को कई अहम साक्ष्य मिले हैं. सीबीआई ने 2008 बैच की आईएएस अफसर बी चंद्रकला. एमएलसी रमेश मिश्रा समेत 11 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बता देें कि फिलहाल चंद्रकला स्टडी लीव पर हैं.

अखिलेश यादव से हो सकती है पूछताछ

सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर कानूनी शिकंजा कसे जाने के बाद अब सीबीआई का शिकंजा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी कसा जा सकता है. सीबीआई का कहना है कि 2012 से 2013 तक अखिलेश यादव खनन मंत्री थे. उस दौर में जो भी मंत्री थे, उनकी भूमिका की जांच होगी. बता दें कि अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है. चंद्रकला हमीरपुर और बुलंदशहर की डीएम रह चुकी हैं और उन पर डीएम रहते हुए अवैध खनन कराने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- इधर गठबंधन तो उधर CBI के छापे, क्या होगा यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन का भविष्य?

दो करोड़ नकदी समेत कई किलों सोना हुआ बरामद

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई के छापेमारी के दौरान जालौन में खनन विभाग के सेवानिवृत लिपिक रामअवतार सिंह के ठिकानों से करीब दो करोड़ रूपए नकद और लगभग दो करोड़ रूपए का सोना बरामद किया है. इसके अलावा हमीरपुर के तत्कालीन खनन अधिकारी मौइनुदूदीन के आवास से करीब 12.5 लाख रूपए और लगभग 1.8 किलोग्राम सोना बरामद किया है.

गायत्री की डायरी से खुलेंगे कई राज

सीबीआई को तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की एक डायरी की जानकारी मिली है. इस डायरी में कई बड़ों के साथ हिसाब का लेखा-जोखा है. फिलहाल, ये डायरी भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

आरोपियों के नाम

1 बी .चन्द्रकला , IAS

2 आदिल खान – एक माइनिंग का लीज होल्डर

3 मोइनुद्दीन – जियोलॉजिस्ट (तत्कालीन खनन अधिकारी हमीरपुर ) इनके लखनऊ वाले आवास से 12 लाख रुपये और 1.8 किलो गोल्ड मिला है.

4 .रमेश कुमार मिश्रा – MLC

5 . दिनेश कुमार मिश्रा -ये रमेश के भाई हैं , इन दोनों के यहां भी छापेमारी हुई है.

6 . रामाश्रय प्रजापति -माइनिंग क्लर्क

7 . अम्बिका तिवारी -ये हमीरपुर के रहने वाली है और दिनेश /रमेश मिश्रा के जानकर भी हैं.

8 . संजय दीक्षित – बीएसपी से चुनाव लड़ चुके हैं,इनके पिता सत्यदेव दीक्षित के घर भी छापेमारी हुई है.

9 .रामावतार सिंह – ये सीनियर क्लर्क के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे , जो जालौन के रहने वाले हैं. इसके घर में दो करोड़ नकदी और दो किलो सोना मिला है.

10 . करण सिंह – इनके यहां भी छापेमारी हुई है ,इनका संबंध रामावतार सिंह से है
सीबीआइ ने जो सात “प्राथमिक मामला ( PE )” दर्ज किया था. जिसपे ये कार्रवाई हुई है. नोएडा,लखनऊ,दिल्ली, शामली , कौशाम्बी , फतेहपुर , सहारनपुर , सिद्धार्थनगर , हमीरपुर ,देवरिया में छापे पड़े हैं.

हाईकोर्ट में दर्ज हुई थी घोटाले की शिकायत 

बी. चंद्रकला इसी वर्ष मई में अपने मूल कॉडर यानी उत्तर प्रदेश लौटी हैं. लखनऊ के थाना हुसैनगंज के सफायर होम विलेज 101 नंबर आवास है.  सीबीआई की टीम ने इसी आवास पर छापा मारा है. माना जा रहा है कि करोड़ों के खनन घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने छापा मारा है. सीबीआई का यह छापा इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर मारा गया है.

बतौर डीएम अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप

हमीरपुर में हुए अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने तत्कालीन डीएम बी. चन्द्रकला के लखनऊ आवास पर छापा मारा. टीम ने घर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. अखिलेश यादव की सरकार में बी. चन्द्रकला की पोस्टिंग हमीरपुर जिलाधिकारी के पद पर की गई थी.

दरअसल सीबीआई पिछले दो साल से खनन घोटाले की जांच कर रही थी. सूत्रों का कहना है कि जांच में सामने आया है कि हमीरपुर की त्तकालीन डीएम बी चंद्रकला ने 13 अप्रैल 2012 से 6 जून के अपने कार्यकाल के दौरान खनन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर 50 से ज्यादा खनन के पट्टे नियमों की अनदेखी कर जारी किए.

अवैध रेत खनन घोटाले में लगे हैं गंभीर आरोप

आरोप है कि इस आईएएस ने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे. ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था लेकिन बी. चन्द्रकला ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की थी. वर्ष 2015 में अवैध रूप से जारी मौरंग खनन को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर 2015 को हमीरपुर में जारी सभी 60 मौरंग खनन के पट्टे अवैध घोषित करते हुए रद कर दिए थे. सीबीआई खनन घोटाले मामले में बी चंद्रकला का घर खंगाल रही है. अवैध खनन पर सीबीआई की बड़ी कार्रवाइ है.

बंद कमरे में पूछताछ

इसके साथ ही सीबीआई ने आज ही हमीरपुर में मौरंग के दो बड़े व्यवसायियों के घरों में छापा मारा. हमीरपुर में एमएलसी रमेश मिश्रा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव दीक्षित के घरों में छापेमारी की गई है. इनसे सीबीआई बंद कमरे में पूछताछ कर रही है. मौरंग व्यवसायी के घरों में अलमारियों के ताले तोडऩे के साथ सीबीआई सोफा व बेड को खोलकर तलाशी ली जा रही है. सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम यहां पर कार्यवाही में जुटी है. दोनों ही व्यवसायी सपा सरकार में बडे पैमाने पर अवैध खनन में लिप्त थे.

 

Previous articleनसीरुद्दीनशाह ने एक बार फिर दिया बड़ा बयान, मानव अधिकार हैशटैग के साथ शेयर किया वीडियो
Next articleलोकसभा चुनाव में एकसाथ उतरेंगे माया-अखिलेश, इस फॉर्मूले पर बनीं बात