केंद्रीय जांच ब्यूरो( CBI) की टीम आज सुबह तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सीएम के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी और TRS MLC के. कविता (kcr daughter kavitha)के आवास पर पहुंची। दिल्ली शराब घोटाला केस की इंक्वायरी के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम उनसे सवाल जवाब कर रही है।
गौरतलब है कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला केस में केंद्रीय एजेंसी ने आज के. कविता को सवाल जवाब के लिए समन तलब किया था। लेकिन सीबीआई इंक्वायरी से पहले TRS समर्थकों ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित कविता के आवास के निकट उनके पोस्टर लगा दिए थे। इन पोस्टरों पर लिखा था कि “योद्धा की बेटी कभी नहीं डरती”।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पूर्व छह दिसंबर को TRS नेता कविता को सवाल जवाब के लिए समन तलब किया था। लेकिन उन्होंने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो से कोई अन्य डेट नियत करने की अपील की थी। कविता ने पांच दिसंबर को केंद्रीय एजेंसी को पत्र लिखा था। इसके बाद सीबीआई अफसरों ने 11 दिसंबर को के. कविता के आवास पर सवाल जवाब के लिए पहुंचने का फैसला किया।