CBSE: इस दिन जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, बोर्ड के अधिकारी ने दी जानकारी 

सीबीएसई
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे मई के तीसरे हफ्ते में यानी 13 से 17 मई, 2019 के बीच जारी करेगा. इस बात की जानकारी गुरुवार को सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने एक प्रेसवार्ता में दी. सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in. पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई परीक्षा के नतीजे

अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि कॉपियों के मुल्यांकन को लेकर शिक्षक लगातार काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि 15 अप्रैल तक कॉपी चेक करने का काम पूरा कर लिया जाएगा. बता दें कि बोर्ड इस बार 1.70 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन देश में बने 3 हजार मूल्यांकन केंद्रों पर कर रहा है.
बोर्ड ने बताया कि इस साल 213 विषय और 55 स्किल सब्जेक्ट की परीक्षा संपन्न कराई गई हैं. इसमें देशभर से 21 हजार स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं. बोर्ड ने बताया कि 31 लाख से ज्यादा छात्र 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे. इसमें 10वीं के छात्रों की संख्या 1827472 और 12वीं के छात्रों की संख्या 1287359 है.
Previous articleगन्ना किसानों को बकाया भुगतान पर मिलेगा ब्याज, सरकार ने मानी बात
Next articleRBI की ब्याज दरों में कटौती का मोदी सरकार को मिलेगा फायदा? यहां जानें