सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, 13 स्टूडेंट्स ने 500 में से लिए 499 अंक

CBSE

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिये गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस बार 13 स्टूडेंट्स ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किए। इनमें नंबर एक पर सिद्धांत पेंगोरिया हैं। सिद्धांत देहरादून के हैं। उनके अलावा दिव्यांश वधवा, योगेश कुमार, अंकुर मिश्रा, वत्सल वैष्णई, मान्या, आर्यन झा, तारू जैन, भावना, दिवजोत ने 499 अंक हासिल किए। इन 13 में 6 लड़कियां जबकि 7 लड़के हैं। काशवी जैन समेत कई स्टूड़ेंट्स 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। 10वीं परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.1 प्रतिशत है। रीजन के मुताबिक रिजल्ट त्रिवेंद्रम का 99.85, चेन्नई  99, अजमेर  95.89, पंचकूला 93.72, प्रयागराज 92.55, भुवनेश्वर 92.32, पटना 91.86, देहरादून- 89.04, दिल्ली 80.97 और गुवाहाटी – 74.49 प्रतिशत रहा। 24 स्टूडेंट्स को 498 और 58 स्टूडेंट्स को मिले 497 नंबर मिले।

गौरतलब है कि सीबीएसई ने दो फरवरी से 29 मार्च तक 10वीं कक्षा की परीक्षायें आयोजित की थी और मई के तीसरे सप्ताह में इसके नतीजे आने वाले थे लेकिन 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे की तरह 10वीं कक्षा के नतीजे भी समय से काफी पहले आ गए। बता दें कि साल 2019 के लिए 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में देशभर से करीब 18,27,472 छात्र शामिल हुए थे। इससे पहले 12वीं के नतीजे गुरुवार को जारी किए गए थे। ये नतीजे सीबीएसई की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं और कोई छात्र चाहे तो अपनी अंक तालिका का प्रिंट डाउनलोड कर सकता है। इन तरीकों से आप अपना रिजल्ट देख सकते है..

मेदिनीपुर में मोदी बोले- ममता के राज में राम का नाम लेना भी खतरे से खाली नहीं

कॉल करके ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
वेबसाइट और एसएमएस के अलावा छात्र कॉल करके आईवीआर से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए कुछ नंबर्स भी जारी किए गए हैं। दिल्ली के स्थानीय सब्सक्राइबर्स 24300699 पर कॉल कर सकते हैं, जबकि देश के अन्य हिस्सों के सब्सक्राइबर्स 011-24300699 नंबर पर कॉल करके आईवीआर से अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
नतीजे देखने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर इन आसान तरीकों से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं. उसके बाद वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, फिर अपना सीट नंबर फीड करके उसे सबमिट करें। इसके बाद आप अपना रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर देख पाएंगे। आप चाहें तो अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Previous articleमेदिनीपुर में मोदी बोले- ममता के राज में राम का नाम लेना भी खतरे से खाली नहीं
Next articleफानी को लेकर पीएम मोदी ने की बंगाल में बैठक, ममता ने किया बहिष्कार