जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीज फायर का उल्लंघन, सेना के 2 अधिकारी शहीद

पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर सीज फायर का उल्लंघन किया है. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान की तरफ से अचानक फायरिंग शुरु हो गई, जिसमें सेना के दो अधिकारी शहीद हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार, शहीद होने वाले अधिकारियों में सूबेदार रमन थापा और सूबेदार गमर बहादुर थापा हैं. पाक की तरफ से शुक्रवार दोपहर को कुपवाड़ा जिले के जमगुंड इलाके में फायरिंग शुरू की गई. वहीं भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी की इस नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया.

गौरतलब, है कि सेना लगातार आतंकियों को अपनी गोली का निशाना बना रही है. 13 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना ने 2 आतंकियों को ढेर किया था. इस साल सेना ने 250 से भी ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है.

Previous articleबिहार की सीटों का फॉर्मूला हुआ तय, रामविलास की दोनों मांगे पूरी
Next articleमैदान पर ही नहीं फेसबुक पर भी जीतनी होगी 2019 की चुनावी जंग