विधानसभा चुनाव के नतीजों में तीन राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान, में भाजपा की जीत सुनिश्चित हो जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित मुख्यालय पर एकत्र होकर जश्न मनाना शुरू कर दिया है। पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ , ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे के साथ पार्टी मुख्यालय पर एकत्र होकर तीन राज्यों में पार्टी की जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
अभी तक जो रुझान सामने आए हैं उसमें छत्तीसगढ़ में बीजेपी 55 और कांग्रेस 32 सीटों पर आगे है। एमपी में बीजेपी 164 सीटों पर बढ़त बनाने के साथ रिकॉर्ड जीत की ओर अग्रसर है वहीं कांग्रेस महज 64 सीटों पर आगे है। शरुआती रुझानों में राजस्थान में काटें की टक्कर दिखाई दे रही थी। लेकिन बीजेपी ने यहां वापसी की और फिलहाल पार्टी 115 और कांग्रेस यहां 70 सीटों पर आगे है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस इतिहास रचने की ओर अग्रसर है। शुरूआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल चुका है। फ़िलहाल यहां कांग्रेस 64 और बीआरएस 40 सीटों पर आगे है।