गूगल ने केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो को लेकर अपने डेटाबेस में एक भ्रामक जानकारी सहेज कर रखी है। इसमें बाबुल सुप्रियो को सात साल पहले यानी 2011 में ही मृत बता दिया गया है। मंगलवार को यह जानकारी सामने तब आई, जब सांसद ने खुद ही ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने गूगल के इस डेटाबेस का मखौल भी उड़ाया।
खास बात यह है कि बाबुल सुप्रियो पूरी तरह से तंदुरुस्त है और मंत्री के रूप में सेवा भी दे रहे हैं। दरअसल मंगलवार को बाबुल सुप्रियो ने एक ट्वीट किया जिसमें गूगल के डेटाबेस में इस बड़ी गलती के बारे में स्नैपशॉट साझा किया। उसमें देखा जा सकता है कि उनका जन्मदिन तो सही दिया गया है लेकिन मृत्यु दिवस के रूप में 30 दिसंबर 2011 का उल्लेख है। तस्वीर भी उन्हीं की लगी है और गायक के रूप में उनका प्रोफाइल दिया गया है।
Dear @GoogleIndia, Shocked to ‘personally’ search on @Google & find that i hv DIED on the 30th of Dec, 2011 ????????Can give it 2 U in written that I AM ALIVE •Can U PLEASE revive me for ‘God’s sake’? Life is beautiful & Picture abhi Baki hai Mere Dost????I wanna live pic.twitter.com/zmshS92dVg
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) December 18, 2018