गूगल ने बताया बाबुल सुप्रियो की हो चुकी है मौत, बाबुल बोले – पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त

गूगल ने केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो को लेकर अपने डेटाबेस में एक भ्रामक जानकारी सहेज कर रखी है। इसमें बाबुल सुप्रियो को सात साल पहले यानी 2011 में ही मृत बता दिया गया है। मंगलवार को यह जानकारी सामने तब आई, जब सांसद ने खुद ही ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने गूगल के इस डेटाबेस का मखौल भी उड़ाया।

खास बात यह है कि बाबुल सुप्रियो पूरी तरह से तंदुरुस्त है और मंत्री के रूप में सेवा भी दे रहे हैं। दरअसल मंगलवार को बाबुल सुप्रियो ने एक ट्वीट किया जिसमें गूगल के डेटाबेस में इस बड़ी गलती के बारे में स्नैपशॉट साझा किया। उसमें देखा जा सकता है कि उनका जन्मदिन तो सही दिया गया है लेकिन मृत्यु दिवस के रूप में 30 दिसंबर 2011 का उल्लेख है। तस्वीर भी उन्हीं की लगी है और गायक के रूप में उनका प्रोफाइल दिया गया है।

इस बारे में गूगल इंडिया को टैग करते हुए बाबुल सुप्रियो ने व्यंग के अंदाज में लिखा कि आदरणीय गूगल! आज मैं खुद को गूगल पर सर्च कर चकित हूं क्योंकि मुझे पता चला है कि आपके अनुसार मैं 30 दिसंबर 2011 को ही मर चुका हूं। मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि मैं जिंदा हूं। आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे अपने डेटाबेस में भी जीवित कर दीजिए। जिंदगी बहुत खूबसूरत है और पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। मैं जीना चाहता हूं।”

उल्लेखनीय है कि बाबुल सुप्रियो एक फेमस प्लेबैक सिंगर होने के साथ पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा के सांसद भी हैं, ऐसे में ये बड़ी हैरानी की बात है कि गूगल के डाटाबेस में उनके बारे में गलत जानकारी दर्ज है।

Previous articleव्यापमं घोटाला : सीबीआई अदालत ने आरोपी मनोज को सुनाई 5 साल की सजा
Next articleगूगल रैंक में पिछड़ने के बाद सनी लियोन ने करवाया हॉट फोटो शूट, देखें तस्वीरे