केंद्र की अहम घोषणा, जामा मस्जिद समेत 123 संपत्तियां वापस लेने के लिए जारी किया नोटिस

केंद्र की अहम घोषणा, जामा मस्जिद समेत 123 अहम संपत्तियां वापस लेने के लिए जारी किया नोटिस

केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों को वापस लेने के लिए नोटिस जारी किया है। इस सूची में दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद इसके अलावा कई मस्जिद, ईदगाह, दरगाह और कब्रिस्तान के नाम भी शामिल हैं। मंत्रालय ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानुतल्लाह खान को पत्र लिखकर फैसले की जानकारी दी थी।

बता दें कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के दौरान साल 2014 में संपत्तियों को वक्फ बोर्ड को सौंपा गया था। इनमें से 61 का स्वामित्व भूमि एवं विकास कार्यालय (LNDO) के पास था और बाकी 62 संपत्तियों का स्वामित्व दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के पास था। 2015 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने कहा था कि वो इन संपत्तियों के स्थानांतरण की जांच कराएगी।

Previous articleयूपी में महंगी हो सकती है बिजली, 28 पैसे से एक रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ सकता है रेट
Next articleकेंद्र ने जारी किए GDP के आंकड़े, पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी अर्थव्यवस्था