सुकमा में नक्सलियों ने मतदान केंद्र में की फायरिंग, वोटरों में मची खलबली

सुकमा जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। सुकमा के कोंटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर नक्सलियों ने हमला किया है। इससे इलाके में दहशत फैल गया है। नक्सलियों ने बंडा मतदान केंद्र में फायरिंग की है।

इस पर डीआरजी जवानों ने भी कार्यवाही करते हुए नक्सलियों के हमले का मुहतोड़ जवाब दिया है। जवानों का पलड़ा भारी देखकर नक्सली जंगल के आड़े भाग निकले। हमले से डीआरजी के जवान अलर्ट मोड पर आ गए है। बता दें कि, कोंटा बस्तर संभाग में है। यहां सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक मतदान जारी है।

जानकारी के मुताबिक सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई है। दूरमा और सिंगाराम के जंगल में नक्सलियों ने बीजीएल दागे। नक्सली मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे। भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात है। कोई हताहत नहीं है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles