जिस सुपरकॉर्प के खौफ से कांपते थे चंबल के डाकू, ठगों ने उसी को बना लिया अपना शिकार, जानें पूरा मामला

जिस सुपरकॉर्प के

 मध्य प्रदेश के चंबल के डाकू एक नाम से कांपते थे. ये नाम था केशवदास सोनकिया का. पुलिस विभाग में उस वक्त के जांबाज अधिकारी रहे केडी का खौफ चंबल के डाकुओं में इसी बात से आंका जा सकता है कि उन्होंने 45 खूंखार डाकुओं को एनकाउंटर में मार गिराया था. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है कि सुपरकॉर्प केडी सोनकिया खुद थाने में अपनी गुहार लेकर पहुंचे हैं. बताया गया है कि उनके साथ ठगी हुई है. हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग से रिटायर होने के बाद ग्वालियर में रह रहे हैं. बताया गया है कि साल 2017 में उनकी मुलाकात भिंड के रहने वाले राजकुमार शर्मा से हुई. हालांकि राजकुमार शर्मा गुजरात के अहमदाबाद रहता है. इसी दौरान राजकुमार शर्मा ने केडी सोनकिया से गुजरात में बन रहे 200 फ्लैटों में निवेश करने की बात कही. पीड़ित केडी सोनकिया ने बताया है कि पहले तो उन्होंने निवेश के लिए मना कर दिया था, लेकिन राजकुमार ने बार-बार निवेश की बात कही.

केडी सोनकिया ने बताया कि उन्होंने 5 लाख रुपये का चेक धर्मेंद्र भाई कांति भाई पटेल के नाम से दिया. केडी के मुताबिक राजकुमार और धर्मेंद्र भाई ने मोटे मुनाफे का वादा किया था. काफी समय बीत जाने के बाद केडी ने अपना मूलधन और मुनाफा मांग, लेकिन आरोपियों ने आनाकानी करना शुरू कर दिया. काफी समय बीतने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिला तो केडी ने दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस पर आरोपियों ने एक लाख रुपये दे दिए.

केडी का आरोप है कि आरोपियों ने अभी उनके पैसे वापस नहीं किए हैं. अब उन्होंने राजकुमार शर्मा और धर्मेंद्र भाई के खिलाफ ग्वालियर पुलिस में केस दर्ज कराया है. थाना पुलिस ने सोनकिया की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. हालांकि ये मामला काफी चर्चाओं में है, क्योंकि एक समय था जब केडी सोनकिया के खौफ से चंबल के डाकू कांपते थे.

Previous articleMakar Sankranti 2024 : आज देशभर में मनाया जा रहा है मकर संक्रांति का त्योहार, जानिए इस दिन के लिए पूजा विधि
Next articleमायावती ने किया ऐलान, बसपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव, गठबंधन से हमें नुकसान