Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण में भूल कर भी न करें ये काम, सूतक काल में प्रेगनेंट महिलाएं बरतें विशेष सावधानी

Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण  में भूल कर भी न करें यह काम, सूतक काल में प्रेगनेंट महिला बरतें विशेष सावधानी

Chandra Grahan 2022 in India: आज वर्ष 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण लगने वाला है जो कि भारत समेत विश्व के अनेक देशों में दिखाई देगा. हिंदुस्तान में यह लूनर इकलिप्स 4 बजकर 23 मिनट पर प्रारंभ होगा और शाम 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगा. यह ग्रहण भारत के पूर्वी इलाकों में दिखाने को मिलेगा, जिसमें रांची, पटना, गुवाहटी, कोलकाता और सिलिगुड़ी प्रमुख शहर शामिल हैं. इसके अतिरिक्त भारत की राजधानी दिल्ली भी शामिल है. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पूर्व शुधक प्रारंभ हो जाता है और आज सूतक बेला प्रातः 9 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगा. इस दौरान कई कार्यों को नहीं किया जाता है. खासतौर पर प्रेगनेंट महिलाओं को इस दौरान विशेष रूप सावधानियां बरतनी चाहिए.

  • ग्रहण से 9 घंटे पूर्व सूतक काल प्रारंभ हो जाता है और इस दौरान मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं. सूतक बेला में पूजा – अर्चना इत्यादि की मनाही होती है.
  • सूतक बेला में भगवान की प्रतिमा को भी नहीं छूना चाहिए क्योंकि इससे प्रतिमा अशुद्ध मानी जाती है.
  • अशुद्ध समय में कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है . धार्मिक आस्थाओं के मुताबिक इस दौरान मंगल काम करना खराब माना गया है.
  • चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन करने की मनाही है. जिस समय ग्रहण होता है ​उस समय कुछ भी नहीं खाना चाहिए.
  • इसके अतिरिक्त ग्रहण के दौरान तुलसी के पत्ते तोड़ना भी खराब माना जाता है. इसलिए ग्रहण से एक दिन पूर्व ही तुलसी के पत्ते तोड़ लेने चाहिए.
  • सूतक समय के दौरान गर्भवती महिलाओं को खास तौर पर सावधानी बरतने की आवश्कता होती है. ऐसे में प्रेगनेंट महिलाओं को बाहर निकला निषेध है.
  • सूतक काल के दौरान गर्भवती म​हिलाओं को चाकू, छूरी या किसी तरह के नुकीली वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
  • प्रेगनेंट महिलाओं को इस दौरान भगवान के नाम का जाप करते रहना चाहिए.
Previous articleAsia Power Business Women 2022: फोर्ब्स मैग्जीन ने जारी की शीर्ष 20 येशियाई लेडी इंटरपेन्योर्स की लिस्ट, 3 इंडियन को मिली जगह
Next articleभाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज 96 वां जन्मदिन, पीएम समेत कई नेताओं ने दी बधाई