आईएएस वीक से चंद्रकला नदारद, अफसरों में चर्चा

लखनऊ। खनन घोटाले की जद में आईं बी. चंद्रकला आईएएस वीक से नदारद हैं. वह आईएएस अफसरों के सालाना महाकुंभ में नहीं दिख रही हैं.

सूत्रों ने राजसत्ता एक्सप्रेस को बताया कि आईएएस अफसरों को जब सीएम योगी नसीहतों का ज्ञान दे रहे थे, तो हॉल में चंद्रकला नहीं थीं. सूत्रों के अनुसार कुछ आईएएस उनके बारे में चर्चा करते भी दिखाई दिए.

चंद्रकला बीते दिनों ही खनन घोटाले में पूछताछ के लिए लखनऊ के ईडी दफ्तर में पेश हुई थीं. उनसे ईडी के अफसरों ने लगातार 8 घंटे पूछताछ की थी.

अखिलेश यादव के राज में नीलामी की जगह खनन के पट्टे बांटने के मामले में चंद्रकला घिरी. हैं. यह मामला हमीरपुर जिले का डीएम रहते हुआ था. उस दौर में हालांकि चंद्रकला को धाकड़ अफसर कहा जाता था. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैन्स थे. तमाम जगह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते चंद्रकला के वीडियो यू-ट्यूब पर छा गए थे. अब दिनन का फेर देखिए कि वह खुद ही भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की एफआईआर में नंबर एक आरोपी हैं.

Previous article80 IPS अफसरों को पछाड़ ऋषि कुमार शुक्ला बने हैं सीबीआई प्रमुख
Next articleबिहार में सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगी पटरी से उतरी , मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7