नई दिल्ली: भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने एक ट्वीट कर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। चंद्रशेखर ने कहा सपा अध्यक्ष ने अपने घोषणा पत्र में अहीर रेजिमेंट बनाने का वादा तो कर दिया, लेकिन वे चमार रेजिमेंट बनाने की बात भूल गए।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार बनने पर अहीर बख्तरबंद रेजिमेंट और गुजरात इंफ्रेंट्री बनाने की बात कही है। उनके इसी चुनावी वादे पर चंद्रशेखर ने करारा हमला बोला है। भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में लिखा अखिलेश आपको अहीर रेजिमेंट तो याद रही, परंतु चमार रेजिमेंट को भूल गए। जबकि, हम काफी समय से चमार रेजिमेंट को बहाल करने की मांग कर रहे हैं। अभी से हमारे समाज की अनदेखी करना शुरू कर दिया है। प्रमोशन में रिजर्वेशन बिल पर भी आपने अबतक जुबान नहीं खोली है।
मोदी सरकार को नीरव मोदी जैसे बिजनेसमैन को पैसे देने का कोई मलाल नहीं: राहुल गांधी
उल्लेखनीय है कि चंद्रशेखर अब तक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के समानांतर खुद की राजनीति करते दिखते रहे हैं। ऐसे में अखिलेश यादव के विरोध में उनका सार्वजनिक तौर पर हमला सपा-बसपा गठबंधन के विरोध की ओर एक इशारा है। चंद्रशेखर कई मौकों पर भले ही खुद को मायावती का बेटा बताते रहे हों, लेकिन बसपा से उनकी दूरियां जगजाहिर हैं।
पूर्व में चंद्रशेखर ऐसा कह चुके हैं कि मायावती को उनसे डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे सामाजिक आंदोलन चला रहे हैं और आगे उनकी कोई राजनीतिक योजना नहीं है। हालांकि चंद्रशेखर की इस बात पर तब विराम लगता दिखा जब हाल में उन्होंने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इस ऐलान के साथ यह साफ हो गया कि चंद्रशेखर अब सामाजिक आंदोलन से कहीं आगे निकल चुके हैं और राजनीति में खुद को फिट करने की उनकी तैयारी चल पड़ी है।