भाई दूज के अवसर पर शीतकाल के लिए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट प्रातः 8:30 बजे बंद किया जाएगा। आगामी शनिवार को डोली अपने शीतकालीन पूजा गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी। उधर, दोपहर 12:9 बजे यमुनोत्री धाम में मां यमुना मंदिर के किवाड़ भी बंद किए जाएंगे और माता की डोली अपने मायके खरसाली के लिए जाएगी ।
बुधवार यानी बीते कल केदारनाथ में भगवान केेदार की पंचमुखी भोगप्रतिमा को चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान कर भंडारकक्ष से मंदिर के सभामंडप में विराजमान किया गया। आज प्रातः चार बजे से मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग द्वारा बाबा केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई।
साथ ही स्वयंभू ज्योतिर्लिंग को समाधि रूप देते हुए भष्म की परत से ढका जाएगा । इस अवसर पर भगवान केदार की पंचमुखी भोग प्रतिमा का सविध श्रृंगार कर चल विग्रह उत्सव डोली में बैठाया जाएगा। अन्य धार्मिक मान्यताओं को पूर्ण करते हुए प्रशासन व BKTC के अफसरों की उपस्थिति में मंदिर के कपाट बंद कर चाभी SDM ऊखीमठ को थमा दी जाएगी।