केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले भारी बर्फबारी, रजिस्ट्रेशन बंद

चार धाम यात्रा की शुरुआत शनिवार 22 अप्रैल से शुरू हो गई है। मंगलवार यानि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे है। कपाट खुलने से पहले वहां भारी बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड में बीते दिनों से जारी बर्फबारी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई हैं।

केदारनाथ धाम का इतिहास ! (History of Kedarnath Dham , Uttarakhand) -  Uttarakhand Darshan

खराब मौसम को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने केदारनाथ के रजिट्रेशन पर रोक लगा दी है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले शनिवार और रविवार बर्फबारी होने के बाद उत्तराखंड सरकार की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। यात्रियों से कहा गया है कि वे धाम जाने से पहले अपने साथ गर्म कपड़े और जरूरी सामान रखें। 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा के कपाट खुल जाएंगे।

Kedarnath Yatra 2023 Temple Is Being Decorated With 23 Quintal Flowers,  Doors Will Open On April 25 Ann | Kedarnath Yatra: 23 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ  मंदिर, 25 अप्रैल को खुलेंगे

उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई हैं। केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाएं करने में जुटे अधिकारी, कर्मचारी और मजदूरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज डोली केदारनाथ पहुंच जाएगी और 25 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ कपाट खुल जाएंगे। यदि ऐसे ही हालात बने रहते है तो यात्रियों को काफी दिक्कतें हो सकती है।

Uttarakhand Know The History, Belief And Interesting Story Of Kedarnath Dham  ANN | Kedarnath Dham: उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत मंदिर केदारनाथ धाम की रोचक  कहानी, जहां पांडवों को मिली थी ...

खराब मौसम को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर ने केदारनाथ के रजिट्रेशन पर रोक लगाई है। बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा। मौसम की स्थिति स्पष्ट होने के बाद फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। मौसम विभाग के अनुसार 29 अप्रैल तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles