Monday, March 31, 2025

Chardham Yatra: इस डेट से प्रारंभ हो रही है चारधाम यात्रा, ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

Chardham Yatra: आगामी महीने 22 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण खोल दिया गया है। प्रदेश के पर्यटन विभाग ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक करीब 4.17 लाख से ज्यादा भक्तों ने अपना पंजीयन करवा लिया है।
विभाग ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार 22 अप्रैल से यात्रा प्रारंभ की जाएगी। अक्षय तृतीया अथवा आखा तीज के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी प्रकार 25 अप्रैल को केदारनाथ एवं 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुल जाएंगे।

भक्तों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने 21 फरवरी से ही बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए पंजीजन खोल कर दिया था। वहीं दो धाम गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए भी 15 मार्च, 2023 को रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles