देहरादूनः शीतकाल प्रवास के बाद शुभ लग्नानुसार गुरुवार सुबह हर-हर महादेव और जय केदार के जयकारे के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिये गये। अब आने वाले छह महीनों तक भोले बाबा की पूजा यहीं पर होगी। देश विदेश से आने वाले यात्री केदार बाबा का आशीर्वाद ले सकेंगे। कपाट खुलने के मौके पर पांच हजार से अधिक भक्त शुभ अवसर के साक्षी बने। मंदिर के कपाट सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर खोले गये और बाबा की पंचमुखी मूर्ति मंदिर में विराजमान कर दी गई।
सबसे पहले डोली को मंदिर में प्रवेश कराया गया। इसके बाद पुजारियों और वेदपाठियों ने गर्भगृह में सफाई की गई और मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इससे पहले तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई थी। भक्तों के दर्शन के लिए ठीक 6 बजे मंदिर के कपाट खोले गये। सेना की जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंटरी के बेंड की धुनों ने पूरा केदारनाथ का वातावरण भोले बाबा के जयकारो से गुंजायमान हो गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ टेंपल कमिटी (बीकेटीसी) के सदस्य भी मौजूद रहे।
आज खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, बाबा की डोली पहुंची धाम
बता दें कि सर्दियों के मौसम में उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान रहने के बाद केदारनाथ में अधिष्ठापित करने के लिये फूलों से सजी-धजी पालकी में बिठाकर भगवान शिव की प्रतिमा की सोमवार को केदारनाथ तक के लिए यात्रा निकाली गयी थी। इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री, समिति मुख्य कार्याधिकारी बी।डी।सिंह,कार्याधिकारी एन।पी।जमलोकी, मंदिर समिति सदस्य अरूण मैठाणी, पूर्व सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी विपिन पाठक सहायक अभियंता गिरीश देवली लेखाकार रमेश तिवारी, लोकेन्द्र रिवाड़ी, स।धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी,विश्व मोहन जमलोकी,स्वयंबर सेमवाल, सुपरवाइजर यदुबीर पुष्पवाण, प्रबंथक अरविंद शुक्ला, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल मनोज शुक्ला मृत्युंजय हीरेमठ, सूरज नेगी आदि उपस्थित थे।