‘गॉड सेव द किंग’ की घोषणा के साथ हुई किंग चार्ल्स III की ताजपोशी, देखें पूरा वीडियो

ब्रिटेन (Britain) के चार्ल्स तृतीय (Charles III) की आज ब्रिटिश किंग के रूप में ताजपोशी (Coronation) हो गई है। ताजपोशी के साथ ही ब्रिटिश किंग चार्ल्स ब्रिटेन के 40वें किंग बन गए हैं। ब्रिटेन की पिछली क्वीन और चार्ल्स तृतीय की माँ एलिज़ाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की पिछले साल 8 सितंबर को मृत्यु के बाद उनके पुत्र का ब्रिटेन का किंग बनना तय हो गया था। पर आज ताजपोशी के साथ ही यह आधिकारिक हो गया है।

ताजपोशी के लिए ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय बकिंघम पैलेस  से अपनी पत्नी और ब्रिटिश क्वीन कॉन्सोर्ट कैमिला  के साथ घोड़ों से चलने वाली डायमंड जुबली स्टेट कोच नाम की शाही बग्घी में बैठकर लंदन (London) के वेस्टमिंस्टर एबे पहुंचे, जहाँ पारम्परिक तरीके से उनकी ताजपोशी हुई।

लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में भव्य समारोह में ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी हुई। इस समारोह में ब्रिटिश राज परिवार के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत दुनिया के कई देशों के बड़े राजनेता और सेलेब्स मौजूद रहे। भारत से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Indian Vise President Jagdeep Dhankhar) भी इस ताजपोशी समारोह में शामिल हुए।

तृतीय ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी में सभी पारम्परिक रस्मों की अदायगी की गई। इन रस्मों की अदायगी के लिए बिशप्स का एक समूह भी मौजूद रहा जिन्होंने सभी रस्मों की सही से अदायगी करवाई। इसके बाद चार्ल्स तृतीय को सिंघासन पर बैठाया गया। इसके बाद कुछ अन्य रस्मों की अदायगी के बाद राजसी बिशप ने ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय को मुकुट पहनाकर उनकी ताजपोशी की। ताजपोशी समारोह को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम भी किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles