चैटजीपीटी में होने जा रही सैम ऑल्टमैन की वापसी, बतौर सीईओ करेंगे काम

चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई में होने जा रही सैम ऑल्टमैन की वापसी, नए बोर्ड के साथ बतौर सीईओ करेंगे काम

वॉशिंगटन। चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई में बतौर सीईओ एक बार फिर सैम ऑल्टमैन की वापसी होने वाली है। ओपनएआई की तरफ से बताया गया है कि सैम ऑल्टमैन को बतौर सीईओ वापस लाने के लिए कंपनी ने बातचीत पूरी कर ली है। सैम ऑल्टमैन की ओपनएआई में वापसी के लिए कंपनी के बोर्ड को नए सिरे से गठित किया जाएगा। यानी ओपनएआई के बोर्ड में सारे नए मेंबर होंगे।

सैम ऑल्टमैन को ओपनएआई के बोर्ड ने जूम कॉल में बुलाकर कंपनी से हटाए जाने की जानकारी दी थी। सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद ओपनएआई के प्रेसीडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने एलान किया था कि वो सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन को अपने साथ एआई की टीम में जोड़ रहे हैं। जिसके बाद ये खबर आई थी कि ओपनएआई एक बार फिर सैम ऑल्टमैन को वापस लाने के लिए उनसे बात कर रहा है।

इस बीच, मंगलवार को ये खबर भी आई थी कि सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन के हटने के बाद ओपनएआई के 505 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है। इन कर्मचारियों ने कंपनी से बोर्ड को भंग करने की मांग की थी। माना जा रहा है कि कर्मचारियों के सामूहिक इस्तीफे से कंपनी को होने वाले नुकसान के आसार देखकर ही ओपनएआई ने एक बार फिर सैम ऑल्टमैन को बतौर सीईओ वापस लाने का फैसला किया है।

हालांकि, सैम ऑल्टमैन को कंपनी से निकालते वक्त ओपनएआई ने उनपर गंभीर और बदनाम करने वाले आरोप लगाए थे। हालांकि, अब बोर्ड के मेंबर बदल जाते हैं, तो उनके साथ सैम ऑल्टमैन को एक बार फिर काम करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

सैम ऑल्टमैन पर ओपनएआई बोर्ड के सदस्यों ने नाकाबिल होने का आरोप लगाया था। सैम पर ये आरोप भी ओपनएआई के बोर्ड ने लगाया था कि वो तमाम चीजें छिपा लेते हैं और कंपनी की बेहतरी में उनका योगदान नहीं हो सकता। हालांकि, चैटजीपीटी जैसा बॉट बनाकर सैम ऑल्टमैन ने कम्प्यूटर की दुनिया में नई क्रांति ला दी है। चैटजीपीटी से हर सवाल का हल मिल जाता है। यहां तक कि ये बॉट आपको कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग करने और लेख और कविता लिखने में भी मदद दे देता है।

Previous articleअयोध्या में 80 हजार श्रद्धालुओं के लिए 20 एकड़ में टेंट सिटी
Next articleकोलकाता नाइट राइडर्स से फिर जुड़ेंगे गौतम गंभीर, छोड़ा लखनऊ सुपर जाएंट्स का साथ