Thursday, April 3, 2025

Chhath Puja 2022: आज सूर्यास्त के समय भगवान सूर्य की होगी पूजा, जान लें संध्या अर्घ्य का सही समय

चार दिवसीय महापर्व छठ (Chhath Puja 2022) का आज द्वितीय दिवस है. करोड़ों भक्त आज शाम को डूबते हुए भगवान सूर्य और कल प्रातः उगते सूर्योदय के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रभु भास्कर की पूजा-अर्चना करेंगे. इससे पूर्व कल नहाय -खाय के साथ इस त्योहार का आरंभ हुआ था.
उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं द्वारा निर्जला व्रत रखकर कल खरना किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खरना में दूध, अरवा चावल और गुड़ से निर्मित खीर और रोटी का भोग लगताहै. खरना के पश्चात भक्तों का 36 घंटों का निर्जला उपावास प्रारंभ हो जाता है, जो आज की शाम को डूबते हुए सूर्य और 31 अक्टूबर को  उदय होते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात व्रत खंडित किया जाता है. 
कोलकाता शाम 05:00 बजे
मुंबई शाम 06:06 मिनट पर
चेन्नई शाम 05 :43 मिनट पर
पटना शाम 05: 10 मिनट पर
रांची शाम 05:12 मिनट पर
लखनऊ शाम 05:25 मिनट पर
जयपुर शाम 05:46 मिनट पर
भोपाल शाम 05:43 मिनट पर
रायपुर शाम 05:29 मिनट पर
देहरादून शाम 05: 32 मिनट पर
नोएडा शाम 05: 37 मिनट पर
वाराणसी शाम 05:19 मिनट पर
देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने समस्त राष्ट्रवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं. एक ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि यह त्योहार सूर्य और प्रकृति की पूजा को समर्पित है. प्रधानमंत्री ने लिखा, “सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles