छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों ने डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर IED ब्लास्ट कर हमला किया। मिली जानकारी के अनुसार यह हमला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास बुधवार दोपहर बाद हुआ।
हमले के बाद दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान भी सामने आया है। भूपेश बघेल ने नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने यह भी कहा कि राज्य में नक्सल अब अंतिम दौर पर है।
उनपर नकेल कसी जा रही है। दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के 10 जवान और एक ड्राइवर की जान गई। इस हमले के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
बता दें अब भी छत्तीसगढ़ के 14 जिले नक्सल प्रभािवत हैं। इनमें बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, राजनांदगांव, बालोद, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कवर्धा और बलरामपुर जिले शामिल हैं। इन जिलों की सुरक्षा में करीब 60 हजार से अधिक जवान तैनात हैं।