नक्सल मुक्त भारत बनाने के लिए जारी ऑपरेशन में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि नक्सल प्रभावित नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 26 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है।
बुधवार की सुबह पुलिस ने जानकारी दी थी कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। ये मुठभेड़ जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में हो रही है। नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था। तलाशी के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए।