दिल्ली पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय में छावला दुष्कर्म मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। इस आवेदन में दिल्ली पुलिस ने छावला रेप केस के तीनों आरोपियों को रिहा किए जाने का विरोध किया है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केस में फिर से सुनवाई पर विचार करने की मांग की है।
गौरतलब है कि साल 2012 में दिल्ली के छावला इलाके में एक युवती के साथ कथित रूप से रेप और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। इस केस में दिल्ली की एक कोर्ट द्वारा मौत की सजा पाने वाले तीन आरोपियों को बरी कर दिया गया। इसी फैसले को चुनौती देने वाली एक अर्जी शीर्ष अदालत में दायर की गई है।
Solicitor General Tushar Mehta urges the top court seeking an urgent hearing on the review petition and to consider an open court hearing of the matter.
CJI DY Chandrachud says he will consider the plea and constitute a three-judge bench headed by him.
— ANI (@ANI) February 8, 2023