पीएम मोदी को चिदंबरम का करारा जवाब, गिना दिए 15 गैर गांधी परिवार के अध्यक्षों के नाम

chidambaram attack on pm modi over non gandhian congress president, counted 15 non gandhian congress president
chidambaram attack on pm modi over non gandhian congress president, counted 15 non gandhian congress president

परिवारवाद, गांधी परिवार पर हमेशा हमलावर रहने वाले पीएम मोदी को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने जवाब दिया है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कांग्रेस में वंशवाद की परंपरा को चुनौती दी थी. और कहा था कि वो मान लेंगे को नेहरू की वजह से एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन पाया है, अगर कांग्रेस 5 सालों के लिए किसी गैर गांधी नाम वाले को कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया जाए.

चिदंबरम ने गिनाए गैर गांधी अध्यक्षों के नाम

जिसके बाद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है. चिदंबरम ने पीएम मोदी को उन लोगों ने नाम गिनाए जो नेहरू-गांधी परिवार के बाहर के लोग है और वो कांग्रेस अध्यक्ष रहे.

चिदंबरम ने ट्वीट करके उन सभी नामों को गिनाया जो पूर्व में कांग्रेस अध्यक्ष रहे और नेहरू-गांधी परिवार से उनका कोई नाता नहीं था. चिदंबरम ने जिन लोगों के नाम अध्यक्षों के नाम गिनाए उनमें आचार्य कृपलानी, पट्टाभी सीतारमैया, पुरुषोत्तमदास टंडन, यू एन धेबर, संजीव रेड्डी, संजीवैया, कामराज, निजलिंगप्पा, सी सुब्रमण्यम, जगजीवन राम, शंकर दयाल शर्मा, डी के बरुआ, ब्रह्मानंद रेड्डी, पी वी नरसिम्हा राव और सीताराम केसरी हैं के नाम शामिल है.

ये भी पढ़े : जज बनकर गर्लफ्रेंड ने दिया था बेरोजगारी का ताना, लड़के ने कर दिखाया यह कारनामा

चिदंबरम ने पीएम पर बोला हमला

पी चिदंबरम यहीं नहीं रूके और एक के बाद एक ट्वीट करे मोदी सरकार पर तीखे हमले किए. चिदंबरम ने ट्वीट किया कि, आभारी हूं कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस का अध्यक्ष कौन बना, इस बारे में चिंतित हैं. वे इस मामले में बात करने में काफी समय लगाते हैं. क्या वह इससे आधा समय राफेल सौदा, सीबीआई, आरबीआई, नोटबंदी और जीएसटी पर बात करने में लगाएंगे?

चिदंबरम ने पीएम मोदी से किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर भी बात करने की बात कही. चिदंबरम ने ट्वीट किया, क्या आप किसानों की आत्महत्या, बेतहाशा बेरोजगारी, लिंचिंग, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे रेप और अपराध, एंटी रोमियो स्क्वॉड, गौ रक्षकों की गुंडागर्दी और बढ़ते आतंकवादी हमलों पर बात करेंगे.

Previous articleअयोध्या रैली को सफल बनाने के लिए संघ और बीएचपी आए साथ बनाई है रणनीती
Next articleजज बनकर गर्लफ्रेंड ने दिया था बेरोजगारी का ताना, लड़के ने कर दिखाया यह कारनामा