चीफ जस्टिस यूयू ललित अगले माह होंगे सेवानिवृत,उत्तराधिकारी का नाम भेजने के लिए केंद्र ने लिखी चिट्ठी

चीफ जस्टिस यूयू ललित अगले माह होंगे सेवानिवृत,उत्तराधिकारी का नाम भेजने के लिए केंद्र ने लिखी चिट्ठी

केंद्र सरकार ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) यू यू ललित को चिट्ठी लिखकर उनसे अपना उत्तराधिकारी का नाम भेजने की अपील की है। न्यायमूर्ति ललित 27 अगस्त को भारत के प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे।

गौरतलब है कि, प्रधान न्यायाधीश ललित का कार्यकाल 8 नवंबर 2022 को खत्म हो रहा है। वे सिर्फ 74 दिन इस पर पद रहेंगे। नए CJI की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए केंद्र ने प्रधान न्यायाधीश ललित को पत्र लिखा है।

न्यायमूर्ति ललित 26 अगस्त 2022 को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात देश के 49वें CJI नियुक्त किए गए थे। उनका कार्यकाल मात्र ढाई महीने का है, जबकि उनके पूर्व CJI का औसत कार्यकाल 1.5 वर्ष  का रहा है।

केंद्र सरकार ने प्रधान न्यायाधीश ललित को यह पत्र आज यानी शुक्रवार को भेजा। CJI के चयन की तय प्रक्रिया के मुताबिक कानून मंत्री किरण रिजूजू नए CJI को नामित करने के लिए वर्तमान प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखते हैं।

Previous articleDelhi: सफाई कर्मियों के 16 करोड़ रुपए बकाए पर दिल्ली एलजी ने जताई आपत्ति, जल बोर्ड के विरुद्ध शिकायत के दिए निर्देश
Next articleअमित शाह और जेपी नड्डा का आज से असम का त्रिदिवसीय दौरा, असम भाजपा दफ्तर का करेंगे शुभारंभ