उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि नई दिल्ली में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से बात करने के बाद, उन्होंने कांवड़ यात्रा की शुरुआत की तैयारियों, जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों के बारे में जानकारी दी। केंद्रीय आवास मंत्री अमित शाह ने अपने घर पर इस बैठक की मेजबानी की। इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य से जुड़े कई विषयों पर बात की। इसके अलावा चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई तैयारी के बारे में भी बताया।
इससे पहले सोमवार शाम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात की। दोनों नेताओं से मुलाकात के दौरान धामी ने कथित तौर पर यूसीसी विधेयक पर भी चर्चा की।
जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा है कि, आज नई दिल्ली में देर सायं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें कल से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों, जोशीमठ में किए जा रहे पुनर्वास कार्यों एवं इस वर्ष पिछले सालों के मुकाबले सारे रिकॉर्ड तोड़ने की दिशा में गतिमान चारधाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित रुप से संचालित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
माना जा रहा है कि यूसीसी का कार्यान्वयन और कैबिनेट का विस्तार सीएम धामी और गृह मंत्री के बीच बातचीत का विषय रहा है। सोमवार को नई दिल्ली में, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की थी। उत्तराखंड की विशिष्ट परिस्थितियों और सीमित वित्तीय संसाधनों के मद्देनजर, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से बाह्य सहायता प्राप्त परियोजनाओं के लिए ऋण राशि पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने के लिए भी कहा।