cm yogi aligarh visit today: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार यानी 25 नवंबर को अलीगढ़ का दौरा किया। यहां उन्होंने अनेक डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और अभिमुखीकरण किए। उन्होंने कहा कि इस शहर का अपना ऐतिहासिक महत्व रहा है। यहां डेवलपमेंट हो रहा है।
अलीगढ़ के प्रबुद्धजन सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में नौकरी के लिए सैफई परिवार वसूली करने नहीं जाता। एक वह दौर था जब कहीं चाचा और कहीं भतीजा नौकरी के लिए धन उगाही करने निकल पड़ते थे। अब वह सब समाप्त है। यूपी में अपराध, दंगाई और उनको शरण देने वाले भी खत्म हैं।
उन्होंने आने वाले निकाय इलेक्शन में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की तरह जब निकाय में बीजेपी की सरकार बनेगी तो डबल इंजन की सरकार का डेवलपमेंट वहां भी दिखाई देगा।