मुख्यमंत्री योगी का आज श्रावस्ती दौरा ,87 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास !

उत्तर प्रदेश : प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज श्रावस्ती दौरे पर है। इस दौरान वह लगभग 3 सौ 90 करोड़ 71 लाख की 87 प्रयोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने वाले है । 10000 से ज्यादा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का भी देंगे । मुख्यमंत्री योगी भिनगा स्टेडियम में आयोजित जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मची हुई है।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए हेलीपैड, जनसभा स्थल पर जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि CM की सुरक्षा में लगभग 1 हजार पुलिस बल तैनात जाएंगे। जिसमें 5 एडिशनल SP , एक दर्जन CO शामिल हैं। इसके अतिरिक्त PAC और RAF की भी तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त CM का अपना NSG और कमांडो घेरा भी मौजूद रहेगा।
आपको बता दें कि 1 बज कर 5 मिनट पर जिला मुख्यालय भिनगा स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी का उतरेगा उड़नखटोला। जहां CM लगभग 3 सौ 90 करोड़ 71 लाख की 87 प्रयोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात भिनगा स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित भी करेंगे । मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles